सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 (टीयर-2, सेमीफाइनल मैच) तेलंगाना ने उत्तराखंड को 4-1 से हराया
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

नारायणपुर। रामकृष्ण मिशन आश्रम मैदान में खेले गए सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 के सेमीफाइनल मुकाबले में तेलंगाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 4-1 से पराजित किया।
मैच की शुरुआत से ही तेलंगाना ने आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में तीन गोल दागकर बढ़त हासिल की। उत्तराखंड की ओर से पहला गोल 67वें मिनट में प्रियांशी चौधरी ने किया। तेलंगाना की ओर से मड्डी कीर्तन (42’, 45’, 54’ मिनट) ने हैट्रिक लगाई और स लक्ष्मी (85वें मिनट) ने एक गोल किया।
निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद स्कोर 4-1 रहा और इस जीत के साथ तेलंगाना ने फाइनल में जगह बना ली।
इस मुकाबले में रेफरी की भूमिका संदीप दास ने निभाई। सहायक रेफरी पी. सुमन और बिद्यालक्ष्मी देवी युमनाम रहे, जबकि चौथे अधिकारी के रूप में कुसुम मंडी मौजूद थीं।