नारायणपुर पुलिस ने सोनपुर-गारपा के रास्ते परियादी तक बनाई सड़क कनेक्टिविटी; नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 6, 2025 - 20:08
Dec 6, 2025 - 20:10
 0  57
नारायणपुर पुलिस ने सोनपुर-गारपा के रास्ते परियादी तक बनाई सड़क कनेक्टिविटी; नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि

नारायणपुर, 6 दिसंबर 2025 - नारायणपुर पुलिस ने नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने सोनपुर-गारपा के रास्ते परियादी तक सड़क कनेक्टिविटी बनाई है, जिससे क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी।

इस अवसर पर नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और बीएसएफ़ 86वीं बटालियन ने परियादी में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

नारायणपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। साथ ही अबूझमाड़ में लगातार नवीन कैम्प स्थापित करते हुए सड़क पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को अंदरूनी गांव तक पहुंचाये जाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।