नारायणपुर/बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की हत्या कर दी

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 8, 2025 - 09:47
Dec 8, 2025 - 09:50
 0  95
नारायणपुर/बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की हत्या कर दी

नारायणपुर, 6 दिसंबर 2025 - नारायणपुर/बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की हत्या कर दी। ठेकेदार इम्तियाज अली धौड़ाई की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना किस्टारम के पास हुई है, जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा था।

नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को बंधक बनाया था, जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक ठेकेदार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रह रहा था। नक्सलियों ने मारकर जंगल मे लाश फेंकी है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।