नारायणपुर किकबॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित ताइकांडो कलर बेल्ट ग्रिडिंग परीक्षा में 41 खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया।

Aug 27, 2025 - 11:30
 0  31
नारायणपुर किकबॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित ताइकांडो कलर बेल्ट ग्रिडिंग परीक्षा में 41 खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया।

बेल्ट ग्रिडिंग परीक्षा में 41 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण किया

जिला नारायणपुर किकबॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में ताइकांडो के खिलाड़ियों का कलर बेल्ट ग्रिडिंग परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में कुल 41 खिलाड़ियों ने परीक्षा दे कर उत्तीर्ण हुए।

परीक्षा के परिणाम

एमेच्योर ताइकांडो असोसिएशन के अध्यक्ष संतोष निर्मलकर जी ने बताया कि इस परीक्षा में खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की और उत्तीर्ण होने के लिए कड़ी मेहनत की। बच्चों का कहना है कि मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हो कर नेशनल एवं इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेल कर अपने शहर और देश का नाम रोशन करेंगे।

उत्तीर्ण खिलाड़ियों के नाम

नीला बेल्ट में श्रेया सोनी, हरा बेल्ट आयुष सिंह, तन्मय कतलम, स्वेता भौमिक, पीला बेल्ट मोक्ष सरकार, गीतांशु, हुनर, प्रिशा, अस्मिता, चंद्रकांत, जिंदगी, नव्या, युवांश, तन्वी, जिब्रेल, कुदरत, दिव्यांशी, आदित्य, तनिष्का, शौर्य, आरव, रोजल, भव्या, जस्टिन, आर्या, प्रेमांशु, तनिष्क, त्र्याक्ष, अमय, आयरा, शिवम, भौमिक, प्रद्युम्ना, यश, सारथक, जान्या, काव्या, नायरा।

किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष जोमोन टी डी, कोषाध्यक्ष जगजीवन साहू, उपाध्यक्ष पूर्णिमा भौमिक, संयुक्त सचिव शकुंतला साहू, सदस्य रामसाय वड़े, सदस्य अभिषेक बनर्जी ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।