नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब और जुआ के खिलाफ अभियान में कई गिरफ्तार
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 11/11/2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों — छोटे डोंगर, फ़ारसगांव एवं भरंडा में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
थाना छोटे डोंगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी निरंजन पाल को पकड़ा। उसके पास से 238 नग अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें मैकडॉवेल क्वार्टर, आर.एस. क्वार्टर, फ्रंटलाइन क्वार्टर, जम्मू स्पेशल व्हिस्की क्वार्टर, बीयर और प्लेन क्वार्टर शामिल हैं। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
थाना फ़ारसगांव पुलिस ने विक्की ढाबा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दी। जहां से आरोपी प्रकाश कुलदीप को पकड़ा गया। उसके पास से 10 नग अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें मूड ऑफ़ (375 ML) और बीयर शामिल हैं। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 अ (1) के तहत कार्रवाई की गई।
थाना भरंडा पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों से 3000₹ नगद रकम एवं ताशपत्ते जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।





