गर्भवती और शिशुवती माताओं की मातृमृत्यु कम करने के लिए मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

नारायणपुर, 25 मई 2025 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह आयोजन जिले के जिला चिकत्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ संपन्न हुआ। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच उपचार और परामर्श दिया गया। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (एचआरपी केस) की लाइन लिस्टिंग कर प्रत्याशित प्रसव तिथि (ईडीडी) चिन्हांकित की गई और उन्हें विशेष रूप से चिन्हित कर उन्नत जांच और इलाज की सुविधा दी गई उल्लेखनीय है जिले में सोनोग्राफी की सुविधा जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में निःशुल्क उपलब्ध है। अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की एच बी बीपी, शुगर, वजन एवं टीकाकरण आदि की जाँच की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मे 175 गर्भवती मिहिला एवं 18 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ का इलाज स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। इस सफल आयोजन से जिले में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम बढ़ाया गया है। कार्यक्रम के पूर्व पीएमएसएमए की विस्तृत योजना तैयार की गई थी मितानिनों की मदद से संभावित एच आर पी केसों की पहचान की गई और उन्हें केंद्र तक लाया गया। जिसमें
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं प्रतिष्ठा और जिला प्रशासन के सहयोग एवं विस्तृत मार्गदर्शन से स्वास्थ्य टीम के द्वारा भी सभी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया त आज उक्त दिवस को सुचारु रुप से संचालन करने के लिए सीएमएचओ डॉ एस एस राज, डॉ बी पी बनपुरिया नोडल अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य श्री राजीव सिंह, श्री प्रवीण प्रताप सिंह डीएम प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन सुश्री सोनल तालुकदार डी पी एच एन, श्री परमानंद बघेल मलेरिया सलाहकार, मिलेन्द्र पाटले डाटा मैनेजर एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।