भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी श्री जगदीश कला मंदिर से
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

नारायणपुर में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन 27 जून को किया जाएगा। यह आयोजन श्री जगदीश कला मंदिर से प्रारंभ होगा और मुख्य मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण कराया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रथयात्रा की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और शहरवासियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा की गई है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार रथयात्रा में सम्मिलित हों और इस पुण्य अवसर का लाभ लें।
आयोजन समिति ने जिले की समस्त रामायण मंडलियों, मानसगान समितियों और संगीत मंडलों से आग्रह किया है कि वे गुंडिचा मंडप में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर इस पर्व को और भी दिव्य एवं भव्य बनाएं।
रथयात्रा श्री जगदीश कला मंदिर से मुख्य मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण कराया जाएगा। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव के रूप में, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी होगा।
शहरवासियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा की गई है, ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा में सम्मिलित होकर शहरवासी इस पुण्य अवसर का लाभ ले सकते हैं।