उल्लास साक्षरता अभियान में तेजी, प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए राष्ट्रव्यापी परीक्षा 07 दिसम्बर को

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 17, 2025 - 16:33
 0  8
उल्लास साक्षरता अभियान में तेजी, प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए राष्ट्रव्यापी परीक्षा 07 दिसम्बर को

नारायणपुर, 17 नवम्बर 2025 शिक्षा एवं साक्षरता ही विकास का आधार है। शिक्षित एवं साक्षर समाज से राष्ट्र प्रगति के रथ पर अग्रसर होता है। इसी को ध्यान में रखकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वित सहयोग से प्रौढ़ असाक्षरो को साक्षर करने हेतु उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उल्लास केन्द्र संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 15 वर्ष से अधिक उम्र के प्रौढ़ असाक्षरों को साक्षर कर उन्हे अभियान से सतत् जोड़े रखने हेतु स्थानीय तौर पर जनजागरूकता लाने बैठक, रैली, जनसंपर्क, मुनादी, नारा-लेखन के जरिये उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।

आप सभी से विनम्र अपील है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी उल्लास केन्द्र के शिक्षार्थियों को दिनांक 07 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा (FLNAT) में सम्मिलित कराने में अपना योगदान देवें।