नारायणपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: एक महिला की मौत, तीन घायल*

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Apr 29, 2025 - 22:35
 0  320
नारायणपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: एक महिला की मौत, तीन घायल*

नारायणपुर के कुतूल और बेडमाकोटी के बीच एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ग्रामीणों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों ट्रक ड्राइवरों को भी सामान्य चोटें आई हैं।

*दुर्घटना के विवरण:*

- घटना 29 अप्रैल 2025 को हुई, जब एक ट्रक पुल-पुलिया निर्माण के लिए पाइप लेकर जा रहा था।

- ग्राम कस्तुरमेटा-2 के चार ग्रामीणों ने कुतूल से पदमकोट तक जाने के लिए इस ट्रक में लिफ्ट ली थी।

- ढलान पर ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

*मृतक और घायलों की जानकारी:*

- मृतक महिला: श्रीमती जमुनी गोटा, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम कस्तूरमेटा-2।

- घायल ग्रामीण:

    - किये गोटा, उम्र 30 वर्ष, निवासी पदमकोट कस्तुरमेटा

    - लखन गोटा, उम्र 2 वर्ष, पिता किये गोटा, निवासी पदमकोट कस्तुरमेटा

    - सोनू वड़े, उम्र 28 वर्ष

*बचाव और उपचार:*

- नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी सुरक्षा बलों ने तुरंत बचाव अभियान चलाया।

- घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया।

*कार्यवाही:*

- पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है