नारायणपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 1 माओवादी गिरफ्तार और हथियार बरामद

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 24, 2025 - 15:35
 0  74
नारायणपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 1 माओवादी गिरफ्तार और हथियार बरामद

नारायणपुर पुलिस ने नक्सल अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें डीआरजी और आईटीबीपी के संयुक्त बल ने ग्राम दुर्गीन-मरकाबेड़ा जंगल पहाड़ क्षेत्र में CASO/एरिया डोमिनेशन के दौरान 1 माओवादी को गिरफ्तार किया है और हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

गिरफ्तार माओवादी का नाम मड्डा कुहडाम पिता लखमु कुहडाम निवासी ईदवाया, वर्तमान पता भटबेड़ा है, जो इंद्रावती क्षेत्र के सक्रिय माओवादी संगठन का सदस्य है। माओवादी द्वारा छिपाए गए हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसमें बीजीएल, 12 बोर बंदूक, भरमार बंदूक, डेटोनेटर और बारूद शामिल हैं।

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी पर भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है और उसे विधिवत तरीके से जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नारायणपुर पुलिस की इस सफलता से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी मिली है और यह दर्शाता है कि पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।