ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा भर्ती की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 1, 2025 - 17:32
 0  58
ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा भर्ती की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी

नारायणपुर, 01 दिसम्बर 2025 जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर की जा रही संविदा भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। साक्षात्कार के पश्चात् मेरिट के आधार पर फार्मासिस्ट ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-1, ड्रेसर ग्रेड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तथा भृत्य पदों की चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।

जारी सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.narayanpur.gov.in पर भी चयन एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित पदों पर नियुक्ति कार्य आगामी दिनों में जारी निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।