NH-130D गढ़बेगाल चौक पर भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण 171 चालकों की जांच
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 30 नवम्बर 2025 सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130D, गढ़बेगाल चौक में भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य कार्यक्रम अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर के निर्देशों के तहत तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
दो दिवसीय शिविर 28 व 29 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें सहायक नोडल अधिकारी पवन मानिकपुरी के नेतृत्व में नेत्र सहायक अधिकारियों की टीम ने ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों के चालकों की आंखों की विस्तृत जांच की।
शिविर में चालकों की दृष्टि शक्ति, रंग पहचान, नाइट विजन, मोतियाबिंद सहित विभिन्न नेत्र रोगों की प्रारंभिक जांच की गई।
जांच के दौरान कुल 171 चालकों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 32 चालकों में दृष्टिदोष पाए गए। इनमें से 4 चालकों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिन चालकों में आंखों से संबंधित समस्याएं पाई गईं, उन्हें वहीं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। यह पहल सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने तथा लंबी दूरी तय करने वाले भारी वाहन चालकों में दृष्टि संबंधी जोखिमों को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।





