बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत 14 अक्टूबर को निकलेगी मशाल रैली
नारायणपुर,छत्तीसगढ़
पारंपरिक खेलों को बढ़ावा और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
नारायणपुर, 11 अक्टूबर 2025// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से “बस्तर ओलंपिक 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर तीन चरणों में आयोजित होगी।
इस ओलंपिक में जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग (17 वर्ष से अधिक) के युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही दिव्यांग खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी सीधे संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी/शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी 20 अक्टूबर 2025 तक वेबसाइट https://rymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025 पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 5 से 15 नवंबर तक और संभाग स्तरीय आयोजन 24 से 30 नवंबर तक होगा। बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग जैसी खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीयन के साथ ही जनपद पंचायत नारायणपुर/ओरछा, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगरपालिका परिषद नारायणपुर या जिला खेल अधिकारी कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संपर्क कर ऑफलाइन भी पंजीकरण करा सकते हैं।
बस्तर ओलंपिक के प्रचार-प्रसार हेतु 9 अक्टूबर 2025 को परेड ग्राउंड, नारायणपुर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, नगरवासी और खेल प्रेमी शामिल हुए। इस अवसर पर खेल अधिकारी, शिक्षाविद्, कोच, एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अब 14 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे परेड ग्राउंड, नारायणपुर से “मशाल रैली” का आयोजन किया जाएगा, जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर समाप्त होगी। इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, खिलाड़ी एवं समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों को सादर आमंत्रित किया गया है।





