बस्तर ओलंपिक 2025: पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की अनोखी पहल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Oct 27, 2025 - 02:46
 0  18
बस्तर ओलंपिक 2025: पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की अनोखी पहल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

नारायणपुर जिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नारायणपुर के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ईरकभट्टी और कच्चापाल की ग्रामीण महिलाओं के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ईरकभट्टी की महिलाओं ने बाजी मारी।

बस्तर ओलंपिक 2025 में 3.8 लाख से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें नारायणपुर में 47 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं।

प्रतियोगिता विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर तीन चरणों में आयोजित होगी।

एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग जैसी खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग (17 वर्ष से अधिक) के युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे।

 दिव्यांग खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी सीधे संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

ग्रामीण विकास की दिशा में कदम

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कच्चापाल ग्राम का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को अपने जमीन का पट्टा बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव में उन्हें असल विकास का अहसास हो रहा है और वे विकास की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए अग्रसर हो रहे हैं ।