जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 01 दिसम्बर 2025
सेल्फ इंटेलीजेंस सिक्योरिटी सर्विसेस आर्यनगर कोहका भिलाई, जिला दुर्ग द्वारा नारायणपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 8वीं, 10वीं और 12वीं पास या फेल सभी इच्छुक युवक इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
भर्ती रजिस्ट्रेशन कैंप 8 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के अलग-अलग थाना परिसरों में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक स्थान पर कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। कार्यक्रम 8 दिसंबर को फरसगांव थाना परिसर, 9 दिसंबर को ओरछा थाना परिसर, 10 दिसंबर को सोनपुर थाना परिसर, 12 दिसंबर को छोटेडोंगर थाना परिसर, 13 दिसंबर को धौड़ाई थाना परिसर, 14 दिसंबर को नारायणपुर थाना परिसर और 15 दिसंबर को कोहकामेटा थाना परिसर में भर्ती रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। भर्ती से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया निःशुल्क है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।





