स्कूल केईन्ता अभियान 2025: जिला प्रशासन ने शुरू की अभिनव पहल, शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को स्कूल से जोड़ने का लक्ष्य
नारायणपुर, छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन ने शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्कूलों से पुनः जोड़ने के लिए "स्कूल केईन्ता अभियान 2025" की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक समस्त ग्राम पंचायतों में गठित टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार इस अभियान का उद्देश्य कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित करना है।