16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक दिया जाएगा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 20, 2025 - 17:04
 0  17
16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक दिया जाएगा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

नारायणपुर, 20 नवम्बर 2025 भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर के द्वारा 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है, जिसमें बी.पी.एल. कार्डधारी अथवा मनरेगा कार्डधारी और स्व सहायता समूह के सदस्यों जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष तक हुई हो वे इस निःशुल्क प्रशिक्षण में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता प्रमाण पत्र (अंकसूची) यदि हो तो, परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेन कार्ड और पासपोर्ट साइज 05 फोटो के साथ कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गरांजी में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नंबर 9407629900, 7974942078 और 9301104537 से संपर्क कर सकते हैं।