अमित शाह का छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा ऐलान: 31 मार्च 2026 तक राज्य होगा नक्सल मुक्त

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 22, 2025 - 22:20
 0  27
अमित शाह का छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा ऐलान: 31 मार्च 2026 तक राज्य होगा नक्सल मुक्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में भी नक्सलियों को राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना है, और छत्तीसगढ़ में इस दिशा में पूरे बल के साथ एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जाएगा।

नवा रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि पहले बारिश में नक्सली आराम कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस इस बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की तारीफ की, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियान को गति दी और सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाया।

शाह ने नक्सलवाद के रास्ते पर भटके युवाओं से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार की आत्मसमर्पण नीति बहुत लुभावनी है। हथियार डालिए, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में शामिल होइए। इससे बेहतर मौका कभी नहीं मिलेगा। उन्होंने आत्मसमर्पण करने वालों का सामाजिक स्वागत करने और केंद्र व राज्य सरकार के वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।