विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को कलेक्टर द्वारा किया गया सम्मानित
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 27 नवम्बर 2025 विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण तथा नए मतदाताओं के पंजीयन कार्य में गणना पत्र प्रदान करने एवं गणना पत्रों को डिजिटाइज़ कार्य समयपूर्व शतप्रतिशत करने वाले 05 बी.एल.ओ. को आज कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्मानित किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के मतदान केन्द्र नेलवाड क्रमांक 84 के बीएलओ दशरथ लाल धनकर, मतदान केन्द्र नयानार क्रमांक 87 के बीएलओ सदेश कुमार शोरी, मतदान केन्द्र गुमरका क्रमांक 10 के बीएलओ शभूप्रसाद साहू, मतदान केन्द्र गढ़बेंगाल क्रमांक 70 के बीएलओ आंनद श्रीवास्तव एवं मतदान केन्द्र चिपरेल क्रमांक 75 के बीएलओ रंजीता मरकाम को समयपूर्व कार्य को शतप्रतिशत किए जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस सम्मान
समारोह में इन्युमिरेशन फार्म भरने, सत्यापन करने तथा नामांकन प्रक्रिया में सक्रियता से कार्य करने वाले कार्मिकों की सराहना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ममगाईं ने कहा कि निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है और इस महत्वपूर्ण कार्य को निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ पूरा करने वाले अधिकारी-कर्मचारी वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को सुचारू एव
सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ऐसे समर्पित कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिप्टी कलेक्टर डी.के. कोशले सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।





