नारायणपुर के अंकुश बेनर्जी ने छत्तीसगढ़ पीएससी में हासिल किया सातवां रैंक, जिले का नाम रोशन किया
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ - कल देर रात छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा घोषित परिणाम ने नारायणपुर वासियों को चौंका दिया, क्योंकि पहली बार नारायणपुर जिले से किसी छात्र ने छत्तीसगढ़ पीएससी के टॉप टेन सूची में स्थान बनाया था। नगर के किराना व्यवसायी एवं योग प्रशिक्षक श्री सुबोध बेनर्जी के सुपुत्र अंकुश बेनर्जी ने प्रदेश में सातवां रैंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
परिणाम आते ही उनके परिवार और परिचितों में खुशी का माहौल बन गया। माता-पिता ने इसे उनके निरंतर परिश्रम और दृढ़ संकल्प का परिणाम बताया। अंकुश लंबे समय से प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में जुटे थे। शिक्षकों ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए गर्व का विषय है। दोस्तों और साथियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से भर दिया। अंकुश ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, मित्रों और गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है। क्षेत्रवासियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
अंकुश के बड़े भाई अभिषेक बेनर्जी एवं नारायण बेनर्जी बताते हैं कि अंकुश दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। यूपीएससी में लगातार अंकुश ने तीन बार मुख्य परीक्षाएं दी, परंतु इंटरव्यू तक नहीं पहुंच पाया। समय की गंभीरता को समझते हुए अंकुश वापस छत्तीसगढ़ आ गए और परिवार के साथ व्यापार में सहयोग करने लगे। साथ ही लोक सेवा के जुनून ने उसे थमने नहीं दिया। अपने परिवार और मित्रों के मार्गदर्शन से उसने 2024 में पहली बार सीजीपीएससी का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में 137वां रैंक हासिल किया, जिसके बाद उसका मनोबल बढ़ गया और दूसरे प्रयास में उसने सातवां रैंक प्राप्त कर नारायणपुर का नाम रोशन किया।
टॉप 10 सूची में नारायणपुर के युवक का नाम देखते ही पूरे नगर में खुशी का माहौल बन गया। जिलेवासी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष फोन पर और सोशल मीडिया पर बधाई देते रहे। बंग समाज के जिलाध्यक्ष कार्तिक नंदी समेत बंग बंधुओं ने बताया कि अंकुश शुरू से ही बहुत मेहनती एवं एकाग्रवान बालक है। पूरे छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान प्राप्त करने पर निश्चित तौर पर अंकुश ने पूरे नारायणपुर समेत बंग समाज का मान बढ़ाया है।
सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष आलोक झा ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि अंकुश ने अपने लगन और परिश्रम से पीएससी के रिजल्ट में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। चरैवेति चरैवेति मंत्र को आत्मसात कर अंकुश ने ऐसा परिणाम लाकर पूरे ब्राह्मण कुल को गौरव किया है।
देर रात मंत्री और सांसद ने दी बधाई - रात को 12:00 बजे रिजल्ट की घोषणा हुई। खबर मिलते ही रात को लगभग 12:30 बजे स्थानीय विधायक एवं मंत्री केदार कश्यप ने फोन पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए जमकर उत्साहवर्धन किया और अंकुश को बधाई दी। जिसके पश्चात ही बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने भी फोन पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अंकुश बेनर्जी ने कहा, "इस पूरे संघर्ष में परिवार ने हर पल मेरा मनोबल बनाए रखा, मित्रों ने उत्साहवर्धन किया, सभी स्वजनों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन मिलता रहा। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा, एवं शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।"





