राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के तहत 700 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 30 नवम्बर 2025 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर तथा आंगनबाड़ी केंद्र डुमरतराई में लगभग 700 से 750 बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों की लंबाई, वजन, मलेरिया, सर्दी-खांसी, दाद-खाज-खुजली एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान आई विज़न (Eye Problem), ओवरवेट एवं तीन बच्चों में मोटापे के मामले पाए गए, जिन्हें आगे की जांच एवं उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण में M.O. आयुष डॉ. रेखा भंडारी, डॉ. जितेंद्र कश्यप M.O. आयुष, फार्मासिस्ट बृजेश कुमार एएनएम सोमारी वर्धा की सक्रिय भूमिका रही। यह समस्त कार्य CMHO डॉ. टी.एल. कुवार, डीपीएम राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई के निर्देशन में संपन्न हुआ।
ण
कार्यक्रम के दौरान सामान्य सर्दी-खांसी, दाद-खाज-खुजली से प्रभावित बच्चों को दवाई प्रदान की गई तथा असामान्य स्वास्थ्य समस्याओं वाले बच्चों को आगे की चिकित्सा के लिए रेफर किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत विद्यालय में बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली, व्यक्तिगत साफ-सफाई और निरोगी रहने के उपायो के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।





