18-19 वर्ष के विद्यार्थियों के नाम जोड़ने हेतु मतदाता पंजीकरण शिविर 16 से 18 जुलाई तक

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jul 12, 2025 - 23:31
 0  35
18-19 वर्ष के विद्यार्थियों के नाम जोड़ने हेतु मतदाता पंजीकरण शिविर 16 से 18 जुलाई तक

नारायणपुर, 12 जुलाई 2025 भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के लिए जिले के कॉलेज मे अध्ययनरत् 18-19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत् शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 16 जुलाई, वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाद्यिालय नारायणपुर मे 17 जुलाई एवं नवीन शासकीय महाविद्यालय छोटेडोंगर मे 18 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे शिविर लगाया जाएगा। शिविर का उदेश्य नव प्रवेशित नये मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है, जो 18-19 वर्ष की आयु के है।

              शिविर मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन फार्म-6 भरना होगा इसके लिए उन्हे 10वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड तथा परिवार के किसी एक सदस्स का फोटो परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है। स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री भगवान दास चांडक ने कहा है कि विद्यार्थियों को शिविर मे उपस्थित के द्वौरान व दस्तावेजों की पूर्ति के आधार पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि "कोई भी मतदाता न छुटे " इस संकल्प को लेकर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि युवा मतदाता लोकतांत्रिक प्रणाली मे भागीदारी कर सके। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुजांम ने सभी पात्र विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि को शिविर मे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाएं।