नक्सल मुक्त अबूझमाड़ की दिशा में एक और कदम: पदमेटा में खुला 19वां कैम्प

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Nov 22, 2025 - 13:01
 0  193
नक्सल मुक्त अबूझमाड़ की दिशा में एक और कदम: पदमेटा में खुला 19वां कैम्प

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ - नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने के लिए नारायणपुर पुलिस ने एक साल के भीतर 19वां कैम्प ग्राम पदमेटा में स्थापित किया है। यह कैम्प नक्सल विरोधी अभियानों और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से खोला गया है।

नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी 44वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से पदमेटा में जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प का उद्घाटन किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अबूझमाड़ में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को अंदरूनी गांव तक पहुंचाया जा रहा है।

पदमेटा में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के गांवों ताडवाडा, रासमेटा, मलंगा, हिपु, करंगुल, मुरूमवाडा और कुमनार में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा।

नारायणपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल सहित विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 19 कैम्प स्थापित किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर पी. सुन्दराज, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर अमित कांबले, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुरिया, आईटीबीपी 44वी वाहिनी कमांडेंट मुकेश कुमार दसमाना, आईटीबीपी 44वी वाहिनी टू-आईसी पीपी सिद्दकी, सेनानी संदीप पटेल (16वी बटालियन सी.ए.एफ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय सबद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक केसरी, उप पुलिस अधीक्षक मनोज मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश कंवर, उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बंजारे और उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान जारी है।

नवीन कैम्प पदमेटा थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है, जो थाना ओरछा से 35 किलोमीटर, आदेर से 30 किलोमीटर, कुड़मेल से 15 किलोमीटर, जाटलूर से 14 किलोमीटर और डोडीमरका से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।