पथ विक्रेताओं को बिना किसी गारंटी के ऋण देकर सशक्त बना रही है स्वनिधि योजना

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 8, 2025 - 17:29
 0  29
पथ विक्रेताओं को बिना किसी गारंटी के ऋण देकर सशक्त बना रही है स्वनिधि योजना

नारायणपुर, 8 दिसम्बर 2025 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना नगर पालिका क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए एक बड़ा संबल बनकर उभर रही है। वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा निवासी सोनू कुमार भी उन्हीं लाभार्थियों में से एक हैं, जिनके जीवन में इस योजना ने महत्वपूर्ण बदलाव लाया है।

सोनू कुमार बीते कई वर्षों से जिले के विभिन्न साप्ताहिक बाजारों में टॉर्च, प्लास्टिक के खिलौने और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते रहे। सीमित पूंजी और आर्थिक तंगी के कारण उनका व्यापार बहुत सीमित था, जिससे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा था।

इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। योजनांतर्गत नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित होकर उन्होंने प्रथम किश्त के लिए ऋण आवेदन जमा किया। निर्धारित प्रक्रिया के बाद ऋण उन्हें शीघ्र ही स्वीकृत हुआ। प्राप्त पूंजी से सोनू ने अपने व्यापार में विविधता लाई और सामान की मात्रा बढ़ाई, जिसका सीधा लाभ उन्हें आय में उल्लेखनीय वृद्धि के रूप में मिला। आज उनकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में कहीं बेहतर है और वह आत्मविश्वास से अपना व्यवसाय आगे बढ़ा रहे हैं।

सोनू कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना हम जैसे छोटे पथ विक्रेताओं के लिए सचमुच वरदान सिद्ध हो रही है। यह योजना न केवल आर्थिक मदद देती है, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शहरी पथ विक्रेताओं एवं छोटे दुकानदारों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आसान शर्तों पर कम ब्याज दर में ऋण उपलब्ध कराती है। योजना में तीन चरणों में ऋण प्रदान किया जाता है—पहले चरण में 15,000 रुपये, दूसरे चरण में 25,000 रुपये तथा तीसरे चरण में 50,000 रुपये की राशि दी जाती है। प्रत्येक चरण की राशि समय पर जमा करने के बाद ही अगला चरण स्वीकृत होता है, जिससे लाभार्थी अपने व्यापार को क्रमबद्ध और स्थिर रूप से आगे बढ़ा सकें। योजना के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक होता है।