विकासखण्ड स्तर पर बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन, युवाओं में खेल भावना को मिलेगी नई उड़ान
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
ओरछा में 4-5, कोहकामेटा में 7-8, छोटेडोंगर में 12-13 और नारायणपुर में 17-18 नवंबर को होगा विकासखंड स्तरीय आयोजन
नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने और बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल खेलों के विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास तथा सहभागिता के मजबूत सेतु का निर्माण भी करेगा। इसके माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनकी रचनात्मकता, अनुशासन और खेल-कौशल को पहचानकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिताएं विकासखण्ड, जिला और संभाग—तीनों स्तरों पर आयोजित की जाएंगी।
माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने 25 नवंबर 2025 को अपने जिला प्रवास के दौरान ग्राम कच्चापाल से बस्तर ओलंपिक 2025 का सांकेतिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बस्तर ओलंपिक में जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) तथा सीनियर वर्ग (17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के दिव्यांग एवं आत्मसमर्पित माओवादी खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी/शील्ड और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागियों को अधिक अवसर प्रदान करने और आवागमन की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिताओं का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है। विकासखण्ड ओरछा में प्रतियोगिता 4 और 5 नवंबर 2025 को मिनी स्टेडियम/हाई स्कूल मैदान ओरछा में होगी, जिसमें ओरछा क्षेत्र के आदरे, गुदाड़ी, कोडोलीर, थुलथुली, ढोंढरबेड़ा, हांदावाड़ा, लंका, पिडियाकोट, डूंगा, हिकुल, मंडाली, पोचावाड़ा, गोमागाल, जाटलूर, मुरूमवाड़ा, रेकावाया और नेडनार ग्राम पंचायतों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रथम दिवस सीनियर वर्ग (महिला एवं पुरुष) और द्वितीय दिवस जूनियर वर्ग (बालक एवं बालिका) की प्रतियोगिताएं तथा समापन समारोह आयोजित होगा। विकासखण्ड कोहकामेटा में प्रतियोगिता 7 और 8 नवंबर 2025 को हाई स्कूल मैदान कोहकामेटा में होगी, जिसमें कोहकामेटा क्षेत्र के आदनार, गारपा, घमंडी, झारावाही, कच्चापाल, कंदाड़ी, मुरनार, पांगुड़, कुंदला, कोंगे, मेटानार, गोमे, पदमकोट, कलमानार, कुतुल और धुरबेड़ा ग्रामों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
विकासखण्ड छोटेडोंगर में आयोजन 12 और 13 नवंबर 2025 को मिनी स्टेडियम/हाई स्कूल मैदान छोटेडोंगर में तथा विकासखण्ड नारायणपुर में 17 और 18 नवंबर 2025 को परेड ग्राउंड/क्रीड़ा परिसर मैदान नारायणपुर में किया जाएगा। नारायणपुर विकासखण्ड के प्रथम दिवस जूनियर वर्ग (महिला एवं पुरुष) और द्वितीय दिवस सीनियर वर्ग (बालक एवं बालिका) की प्रतियोगिताएं एवं समापन समारोह आयोजित होगा।
प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, लंबीकूद, ऊंचीकूद, 4×100 मीटर रिले रेस), तीरंदाजी (30 मीटर और 50 मीटर एकल व टीम), बैडमिंटन (सिंगल व डबल), फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल और रस्साकसी (केवल सीनियर महिला वर्ग) की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। वहीं हॉकी और वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं सीधे जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी 20 और 21 नवंबर 2025 को होने वाली जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें प्रथम दिवस जूनियर और द्वितीय दिवस सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।
आयोजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। खिलाड़ियों से आग्रह है कि वे अपने विकासखण्डवार निर्धारित स्थलों में निर्धारित तिथियों को प्रातः 8.30 बजे तक पहुंचकर अपनी खेल विधा के प्रभारी को सूचित करें, ताकि प्रतियोगिताएं प्रातः 9.00 बजे से समयानुसार प्रारंभ हो सकें।
जिले के नागरिकों एवं युवाओं से अपील है कि वे बस्तर ओलंपिक 2025 में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर छत्तीसगढ़ शासन की इस जनोन्मुखी पहल को सफल बनाएं और बस्तर की गौरवशाली खेल परंपरा को नई दिशा प्रदान करें।





