नारायणपुर में 12 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 5 महिलाएं भी शामिल
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले मे सुरक्षा बलों के लगातार अभियानों और अबूझमाड़ में नए कैंपों की स्थापना के बीच नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। नारायणपुर पुलिस के समक्ष आज कुल 12 माओवादीयों ने आत्मसमर्पण किया जिनमें पाँच महिलाएँ भी शामिल हैं।"
"नारायणपुर — सुरक्षा बलों की कठोर कार्रवाई और अबूझमाड़ में लगातार स्थापित किए जा रहे कैंपों के दबाव में आज 12 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें पाँच महिला माओवादी भी शामिल हैं।,पुलिस परीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि इन पर पहले से बकायदा इनाम घोषित था — कुल इनाम राशि लगभग ₹18 लाख है। आत्मसमर्पण के बाद प्रशासन ने इन पर चल रहे मामलों का संज्ञान लेते हुए उन्हें पुनर्वास योजना और प्रोत्साहन राशि के तहत सहायता देने की बात कही।इस दौरान BSF और ITBP के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि ‘माड़ बचाओ अभियान’ और क्षेत्रीय नियंत्रण के कारण कई माओवादी अब मुख्यधारा में लौटने को मजबूर हो रहे हैँ वहीं 12 माओवादी आत्मसमर्पण करने के बाद पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। आत्मसमर्पण करने वाले बताते हैं कि संगठन स्थानीय आदिवासी समाज को भ्रामक वादे दिखाकर उपयोग कर रहा था। हम उनकी निशानदेही पर मिले हथियार-सामग्री और अन्य सुरागों की पड़ताल कर रहे हैं।"
बाइट 01 रॉबिंसन गुड़िया पुलिस अधीक्षक नारायणपुर





