अबूझमाड़ में शांति और विकास की ओर एक नई दौड़ पीस मैराथन 2026 उम्मीद, एकता और नए भारत का संदेश

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 15, 2026 - 17:36
 0  50
अबूझमाड़ में शांति और विकास की ओर एक नई दौड़ पीस मैराथन 2026 उम्मीद, एकता और नए भारत का संदेश

नारायणपुर, 14 जनवरी 2026 जिला परियोजना लाइवलीहूड कॉलेज नारायणपुर के अंतर्गत संचालित पुनर्वास केन्द्र में 14 जनवरी को एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुनर्वास केन्द्र में उपस्थित आत्मसमर्पण हितग्राहियों द्वारा “अबूझमाड़ पीस मैराथन 2026” के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक मैराथन का प्रचार नहीं, बल्कि अबूझमाड़ में शांति, विश्वास, उन्नति और समग्र विकास की नई इबारत लिखना था। यह आयोजन उस नए सवेरे का प्रतीक बना, जहाँ हिंसा नहीं, संवाद हो; डर नहीं, उम्मीद हो; अलगाव नहीं, सहभागिता हो।

इस अवसर पर यह सशक्त संदेश दिया गया कि अबूझमाड़ का भविष्य शांति, शिक्षा, रोजगार और विकास से जुड़ा है और यहाँ के लोग नए भारत के निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 5 किलोमीटर दौड़ शांति की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मसमर्पण हितग्राहियों द्वारा 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि शांति, एकता और सकारात्मक बदलाव की दिशा में सामूहिक संकल्प का प्रतीक बनी। दौड़ के माध्यम से लोगों को अबूझमाड़ पीस मैराथन 2026 से जुड़ने तथा अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में एससुमित गर्ग, डीएसपी आशीष नेताम, नायब तहसीलदार विजय साहू, सहायक संचालक श्री मानक लाल अहिरवार सहित लाइवलीहूड कॉलेज के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे मुख्यधारा से जुड़ाव, विश्वास बहाली और स्थायी शांति की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया।

 *"अबूझमाड़ डर से उम्मीद की ओर"* 

यह आयोजन इस बात का सशक्त उदाहरण बना कि जब अवसर, मार्गदर्शन और विश्वास मिलता है, तो परिवर्तन निश्चित होता है। अबूझमाड़ पीस मैराथन 2026 केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि शांति, विकास और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ता हुआ आंदोलन है। यह कार्यक्रम अबूझमाड़ में शांति और विकास की ओर एक नई शुरुआत, एक नई सोच और एक नए भारत का सशक्त संदेश बनकर उभरा।