प्राचार्य के निलंबन के उपरांत नए प्रभारी प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 16 जनवरी 2026 वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय छोटे डोंगर, नारायणपुर में प्राचार्य के निलंबन के उपरांत आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार श्री भगवान दास चांडक ने प्रभारी प्राचार्य के रूप में 15 जनवरी को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उपस्थिति में निर्धारित नियमों के अनुरूप संपन्न हुई। नए प्रभारी प्राचार्य के पदभार ग्रहण करते ही दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर नवपदस्थापित प्रभारी प्राचार्य श्री चांडक ने कहा कि महाविद्यालयों की शिक्षण-व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यप्रणाली एवं आवश्यक संसाधनों पर विशेष ध्यान देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, प्रशासनिक अनुशासन तथा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। साथ ही सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में लाइब्रेरियन डॉ. क्षमा ठाकुर, सहायक प्राध्यापक निहारिका शोरी, विपिन कुमार, डंकेश्वर बर्मन, समस्त अतिथि व्याख्याता सहित फिंगिम नेताम एवं पुष्पा मारगिया सहित संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।





