नारायणपुर पुलिस ने जादू-टोना के संदेह में महिला की हत्या मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 2, 2026 - 20:45
 0  253
नारायणपुर पुलिस ने जादू-टोना के संदेह में महिला की हत्या मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इरपानार में जादू-टोना के संदेह में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका की पहचान श्रीमती शेली बाई मेटामी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 48 वर्ष थी।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 30.12.2025 को सायं लगभग 19:00 बजे, मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे एवं साथियों ने मृतका के घर में जबरन प्रवेश कर लकड़ी के डंडे एवं फरसा के बेंट से सिर एवं शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

पंण्डीराम वडडे, सुक्कु वडडे उर्फ मंगतु, संतु ध्रुवा उर्फ बोड़से, नरसिह वडडे, राजेश वडडे उर्फ बाण्डा

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।