नारायणपुर में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पुतला दहन
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 25 दिसंबर 2025 - कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के द्वारा सनातन धर्म और साधु-संतों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा, नारायणपुर द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव का पुतला दहन किया और माफी मांगने की मांग की।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता वोट मांगने और अपनी रोटी सेंकने का काम करते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति, साधु-संतों और धार्मिक आस्थाओं पर किसी भी प्रकार का अपमान कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में युवा मोर्चा के संदीप झा, संतनाथ उसेंडी, कमल कोराम, सुखमन कचलाम, सूर्यकांत दुबे, हेमंत भुई, उज्ज्वल सोनी, अनुराग पांडे, सनी ठाकुर, अनुज जोशी, अनूप कुमेटी, दीपक गोटा, सासंक देवांगन, अमित सेन सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे।





