सड़क दुर्घटना से मृतकों एवं घायलों के परिजनों हेतु 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 21 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर के आदेशानुसार अनुसार सड़क दुर्घटना में मृतक एवं घायलों के आश्रित परिवारजनों को आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान किया जाता है, जिसके तहत् 14 नवम्बर 2025 को मृतक जुगरू राम कोर्राम, पिता रसूल राम ग्राम आतरगांव का सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण उनके परिजन श्रीमती रैनी बाई हेतु 25000 रूपये, मृतक गांडो राम, पिता रानू ग्राम आतरगांव का सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण उनके परिजन श्रीमती सलयारी हेतु 25000 रूपये तथा घायल रामू, पिता सुकड़ू, ग्राम आतरगांव का सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण उनके परिजन श्रीमती रजनी बाई हेतु 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार तथा घायलों को वित्तीय सहायता मद के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत विकलनीय होगा। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता अनुदान राशि विपत्तिग्रस्त व्यक्ति को बैंक ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने तहसीलदार नारायणपुर को निर्देशित किया गया है।





