"मोतीयाबिंद मुक्त भारत" अभियान तहत 19 जनवरी को गरपा में होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 16, 2026 - 17:30
 0  13
"मोतीयाबिंद मुक्त भारत" अभियान तहत 19 जनवरी को गरपा में होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नारायणपुर, 16 जनवरी 2026 स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटिजन्स अंतर्गत “मोतीयाबिंद मुक्त भारत” कार्यक्रम को कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य मोतीयाबिंद से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उन्हें उपचार सुविधा उपलब्ध कराना है। नियद नेल्लानार एवं वामपंथी उग्रवाद ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ नागरिकों के चिन्हांकन हेतु जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से मोतीयाबिंद से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों की जांच कर उन्हें आगे उपचार के लिए चिन्हित किया जाएगा।

शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गारपा में 19 जनवरी को, ग्राम पंचायत भवन कच्चापाल में 21 जनवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुतुल में 22 जनवरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में 23 जनवरी को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे।