नारायणपुर में लापता बालिका का शव मिला, हत्या का संदेह

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 5, 2026 - 14:11
 0  142
नारायणपुर में लापता बालिका का शव मिला, हत्या का संदेह

नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओरछाकुरुई में एक बालिका का शव मिला है। बालिका 31 दिसंबर से लापता थी, जिसका शव 4 जनवरी को कोसरा खेत में पाया गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का वैज्ञानिक परीक्षण किया जा रहा है। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रारंभिक विवेचना के अनुसार यह घटना संदिग्ध हत्या का प्रतीत होती है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है