अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2026: 31 जनवरी को होगा आयोजन, वनमंत्री श्री कश्यप ने की टी-शर्ट का विमोचन

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jan 6, 2026 - 20:25
Jan 6, 2026 - 20:30
 0  133
अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2026: 31 जनवरी को होगा आयोजन, वनमंत्री श्री कश्यप ने की टी-शर्ट का विमोचन

नारायणपुर, 06 जनवरी 2026 शांति, एकता और खेल भावना का संदेश देने वाली अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2026 की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी कड़ी में मैराथन की आधिकारिक टी-शर्ट का विमोचन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप के करकमलों से किया गया। इस दौरान मंत्री श्री कश्यप ने महत्वपूर्ण जानकारी दी की पूर्व में निर्धारित 25 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले इस मैराथन की तिथि में बदलाव करते हुए अब इसका आयोजन 31 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि शांति, सद्भाव और विकास का प्रतीक है। यह मैराथन देश-प्रदेश को यह संदेश देती है कि अबूझमाड़ क्षेत्र खेल, पर्यटन और सकारात्मक ऊर्जा का नया केंद्र बन रहा है। 

विमोचित टी-शर्ट को मैराथन की थीम के अनुरूप आकर्षक एवं प्रेरणादायी रूप में डिजाइन किया गया है, जो शांति और एकजुटता के संदेश को दर्शाती है। अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2026 के माध्यम से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ शांति और विकास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत के अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल, वरिष्ठ नागरिक बृजमोहन देवांगन, कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया सहित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।