प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में हुआ पदभार ग्रहण समारोह,नारायणपुर जिला कांग्रेस की कमान राजेश दीवान के हाथों में
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेश दीवान ने आज भव्य समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। यह कार्यक्रम नारायणपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नव-नियुक्त अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिला कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों (विंग्स) द्वारा अपने नए अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया गया।
नारायणपुर जिले में पहली बार सामान्य वर्ग से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर शहर एवं जिले में विशेष हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। श्री राजेश दीवान एक अनुभवी संगठनकर्ता हैं, जो पूर्व में पीसीसी सचिव सहित विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं और चुनाव संचालन का भी व्यापक अनुभव रखते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज, पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, बस्तर विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री लखेश्वर बघेल, जगदलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने माला पहनाकर श्री दीवान की ताजपोशी की।
पदभार ग्रहण के बाद अपने संबोधन में श्री राजेश दीवान ने कहा कि वे राष्ट्रीय नेतृत्व एवं हाईकमान का आभार व्यक्त करते हैं और पूरे ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण भाव से प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे।





