नारायणपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती: बंगबंधुओं ने दी ऐतिहासिक श्रद्धांजलि
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 24 जनवरी 2026 - महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक एवं सर्वोच्च सेनानायक सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती नारायणपुर में राष्ट्रभक्ति और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नारायणपुर जिला मुख्यालय सहित डीएनके कॉलोनी, बंगालापारा, बखरूपारा, छोटेडोंगर, आश्रम, धौड़ाई सहित जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में बंगबंधु एकत्रित हुए।
प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगीत से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्मचारी नरेंद्र महाराज एवं उपस्थित नागरिकों एवं पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाकर नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, नेताजी अमर रहें, भारत माता की जय” और वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारों से पूरा नगर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।
नारायणपुर बंगाली एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कार्तिक नंदी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उन्होंने कहा कि नेताजी ने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व पटल पर अपनी असाधारण नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।
नारायणपुर बंगाली एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ अभिषेक बेनर्जी ने कहाँ कि नेताजी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं, जो आज भी देश के युवाओं को आत्मसम्मान, स्वाभिमान और बलिदान की प्रेरणा देती है।





