जिला खनिज न्यास निधि से चार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 16 जनवरी 2026 कलेक्टर नम्रता जैन द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय 04 पात्र छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा एम.बी.बी.एस. एवं बी.फार्मेसी हेतु जिला खनिज न्यास निधि मद से शैक्षणिक शुल्क राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।स्वीकृत विवरण के अनुसार उमेश राना ग्राम कुकड़ाझोर, एम.बी.बी.एस. तृतीय वर्ष, चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग; लाल सिंह गावडे, ग्राम आलवर पोस्ट कंदाड़ी ओरछा, एम.बी.बी.एस. द्वितीय वर्ष, शासकीय पं. जे.एन.एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर तथा धनेश्वरी कोरटिया, ग्राम खड़ीबहार तहसील एवं जिला नारायणपुर, एम.बी.बी.एस. चतुर्थ वर्ष, चंदूलाल चंद्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में अध्ययनरत हैं। इन तीनों छात्र-छात्राओं को एक वर्ष की शैक्षणिक शुल्क राशि 40 हजार रूपये प्रति छात्र के मान से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार अरुणा पोटाई ग्राम भीरागांव, पोस्ट बेनूर, जिला नारायणपुर बी.फार्मेसी पाठ्यक्रम, रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, भिलाई में अध्ययनरत हैं। उन्हें प्रथम सेमेस्टर की शैक्षणिक शुल्क राशि 20 हजार 500 रुपए आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक संबल मिलेगा तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।





