ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन में माओवादी अभियानों को झटका

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

May 29, 2025 - 17:03
 0  60
ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन में माओवादी अभियानों को झटका

कोरापुट जिला पुलिस और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के नेतृत्व में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में एक वरिष्ठ माओवादी नेता कुंजम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान हथियारों और माओवादी सामग्रियों का एक महत्वपूर्ण जखीरा जब्त किया गया, जिसमें एक एके-47 राइफल, 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर, बारूद, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य शामिल हैं।

गिरफ्तार माओवादी नेता के पास से बरामद हथियारों और सामग्रियों से पता चलता है कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई से माओवादी बौखलाए हुए हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जिनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू के मारे जाने की संभावना जताई गई थी ।

सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य देश को नक्सल समस्या से मुक्त करना है। इस अभियान में सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस इकाइयों के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है ।