मोतियाबिन्द मुक्त भारत अभियान के तहत् गारपा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 21 जनवरी 2026 कलेक्टर नम्रता जैन के निर्देशानुसार अटल वयो अभ्युदय योजना के स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटिजन्स अंतर्गत “मोतियाबिन्द मुक्त भारत” कार्ययोजना के तहत् नियद नेल्लानार एवं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ नागरिकों के चिन्हांकन हेतु 19 जनवरी 2026 को ग्राम पंचायत गारपा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मोतियाबिन्द से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उन्हें उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी, नेत्र सहायक अधिकारी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 26 वरिष्ठ नागरिक मोतियाबिन्द की समस्या से पीड़ित पाए गए, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया और आगे की प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इस शिविर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है तथा दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है।





