"मोर गांव मा पानी" अभियान के तहत जिले में 168 आजीविका डबरी स्वीकृत

Jan 10, 2026 - 11:29
Jan 10, 2026 - 11:30
 0  30
"मोर गांव मा पानी" अभियान के तहत जिले में 168 आजीविका डबरी स्वीकृत

 

जल संरक्षण के साथ ग्रामीणों को रोजगार और स्थायी आय की दिशा में पहल

नारायणपुर, 09 जनवरी 2026 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के अंतर्गत "मोर गांव मा पानी अभियान" के तहत जिला नारायणपुर में 168 आजीविका डबरी के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों का क्रियान्वयन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।

आजीविका डबरी का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल का संरक्षण और संचय करना है, जिससे भूजल स्तर में सुधार हो सके। इन डबरियों के माध्यम से जल आधारित आजीविका गतिविधियों जैसे कृषि सिंचाई, सब्जी उत्पादन, मत्स्य पालन एवं अन्य सहायक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। इससे ग्रामीण परिवारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और वे निश्चित तथा स्थायी आय की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

मोर गांव मा पानी अभियान के अंतर्गत संचालित यह पहल जल संरक्षण के साथ आजीविका संवर्धन का प्रभावी माध्यम बन रही है। आजीविका डबरी निर्माण से गांवों में जल उपलब्धता बढ़ेगी, कृषि उत्पादकता में सुधार होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जा रही है। यह अभियान नारायणपुर जिले को जल सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।