कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया, टीकाकरण, कुपोषण प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड और संस्थागत प्रसव की समीक्षा की
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 14 जनवरी 2026 कलेक्टर कार्यालय नारायणपुर के सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर नम्रता जैन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संचालन एवं प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में जनसमुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य जांच और परीक्षण की सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमले द्वारा नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने, कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराने तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव तिथि से 10 दिवस पूर्व प्रसव पूर्व संदर्भन केंद्र में भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छुटे हुए हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड शीघ्र तैयार करने और सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यालय में रहते हुए क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने और विकासखंड नारायणपुर एवं ओरछा में भवनविहीन स्वास्थ्य संस्थाओं के अधोसंरचना निर्माण के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करने को कहा।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टी.आर. कुंवर, सिविल सर्जन विनोद भोयर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव बघेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





