नारायणपुर में हादसा: डीआरजी जवान की आकस्मिक फायरिंग में मौत
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, छत्तीसगढ़: नारायणपुर डीआरजी की टीम के एक जवान की आकस्मिक फायरिंग में मौत हो गई। घटना आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को हुई जब टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन से वापस कैम्प कड़ेनार में लौट रही थी।
जवान आरक्षक बलदेव सिंह हुर्रा के सिर में गोली लगी, जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल जवान को तत्काल धौड़ाई अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम तथा अन्य वैधानिक औपचारिकताएँ की जा रही हैं। साथी जवान के राइफल से मिसफायर होकर हुआ घायल जवान। बाइक पर थे सवार जवान





