अबूझमाड़ महोत्सव: शांति और जागरूकता का संगम - 25 जनवरी को पीस बाइक रैली, 31 जनवरी को पीस हॉफ मैराथन

Jan 23, 2026 - 17:55
 0  13
अबूझमाड़ महोत्सव: शांति और जागरूकता का संगम - 25 जनवरी को पीस बाइक रैली, 31 जनवरी को पीस हॉफ मैराथन

नारायणपुर, 23 जनवरी 2026 अबूझमाड़ महोत्सव–अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के पांचवें संस्करण के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 25 जनवरी 2026, रविवार को “अबूझमाड़ पीस बाइक रैली” का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रातः 8.30 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान, नारायणपुर से प्रारंभ होकर अबूझमाड़ के आंतरिक क्षेत्रों तक पहुंचेगी।

इस आयोजन का उद्देश्य जिला नारायणपुर, विशेषकर अबूझमाड़ क्षेत्र के जनजीवन, समृद्ध आदिवासी कला एवं संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, घने वन, पर्वत श्रृंखलाओं तथा झील-झरनों को वैश्विक समुदाय के समक्ष प्रस्तुत करना है। साथ ही “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी इस रैली का प्रमुख उद्देश्य रहेगा।

अबूझमाड़ पीस बाइक रैली में जिला मुख्यालय स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, जिले के गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, पर्यटक, बाइकर्स तथा उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे।

जिला प्रशासन ने रैली में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें, ताकि यह आयोजन सुरक्षित, अनुशासित और सफल रूप में संपन्न हो सके।

ज्ञात हो कि अबूझमाड़ महोत्सव–अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के पांचवें संस्करण के अंतर्गत 31 जनवरी 2026 को पीस हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 30 जनवरी की संध्या को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन आयोजनों के माध्यम से अबूझमाड़ की खेल भावना, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा।