नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता: आईईडी लगाने की फिराक में घूमते दो नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ आईईडी ब्लास्ट नक्सली

नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने आईईडी लगाने की फिराक में घूमते दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम मंगतु गोटा और गुड्डू गोटा हैं, जो कुतुल एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से 05 किलोग्राम वजनी एक कुकर आईईडी, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया जाना था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों ने जुर्म कबूल किया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाना कोहकामेटा के अपराध क्रमांक 04/2025 के तहत की गई है।
इस कार्रवाई में थाना कोहकामेटा पुलिस, डीआरजी और बीडीएस टीम का विशेष योगदान रहा है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई है और इसका मकसद नक्सलियों की गतिविधियों को रोकना है।