ग्राम सभा मोबिलाइजर के पद पर भर्ती हेतु 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 10, 2025 - 18:01
 0  32
ग्राम सभा मोबिलाइजर के पद पर भर्ती हेतु 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जनपद पंचायत नारायणपुर हेतु 01 एवं ओरछा हेतु 25 पद मे होगी भर्ती

नारायणपुर, 10 दिसम्बर 2025 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत वर्ष 2025-26 की अनुमोदित कार्य योजना के अनुसार पेसा क्षेत्रों के लिए विशेष सहायता मदान्तर्गत जिला नारायणपुर के जनपद पंचायत नारायणपुर अन्तर्गत 30 ग्राम पंचायतों में से 01 ग्राम पंचायत रायनार एवं जनपद पंचायत ओरछा अंतर्गत नियद नेल्लानार के 30 ग्राम पंचायतों में से 25 ग्राम पंचायतों हेतु ग्राम सभा मोबिलाइजर्स नियुक्त किया जाना है। ग्राम सभा मोबिलाइजर का चयन मापदण्डों के आधार पर किया जावेगा, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, अभ्यर्थी को संबंधित जिले का मूल निवासी, अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के मध्य तथा अभ्यर्थी की गांव या पंचायत स्तर पर सामाजिक, सांस्कृति गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।

        जनपद पंचायत के समिति गठित कर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। नियुक्ति एवं वित्तीय वर्ष समाप्ति तक या योजना समाप्त किये जाने तक जो पहले हो के लिए होगी। इनकी नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। स्थायीकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा मान्य नही किया जावेगा। चयन पारदर्षिता, पात्रता व दिषा-निर्देषों के अनुसार किया जाएगा। ग्राम सभा मोबिलाइजर को मासिक मानदेय राशि 4000 हजार रूपये देय होगा। यह पद पूर्णतः अस्थायी है। अतः इसके अतिरिक्त अन्य सुविधा यथा किसी भी प्रकार की पेंषन, उपादान, अनुकम्पा, भत्ते की पात्रता नही होगी। मुख्य रूप से पेसा अधिनियम 1996 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के साथ-साथ शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण अनुसार तथा समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदाय करेंगें।

        इच्छुक अभ्यर्थी ग्राम सभा मोबिलाइजर हेतु 16 दिसम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से आवेदन डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन समय में कार्यालय के आवक-जावक शाखा में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा।