नारायणपुर में आईटीआई प्रवेश के लिए रिक्त सीटों की जानकारी जारी
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर में आईटीआई प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में रिक्त सीटों की जानकारी निम्नलिखित है:
1. हॉस्पिटल हाउस कीपिंग*: 39 सीटें रिक्त
2. स्टेनो हिन्दी*: 10 सीटें रिक्त
3. सिलाई तकनीकी*: 19 सीटें रिक्त
4. मेसन: 24 सीटें रिक्त
5. कोपा: 4 सीटें रिक्त (शासकीय महिला आईटीआई में)
पंजीयन की अवधि 17 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 तक है। इच्छुक उम्मीदवार इन ट्रेडों में उपलब्ध रिक्त सीटों में से किसी एक में दाखिला लेने के लिए पंजीयन कर सकते हैं।





