बखरूपारा से गढ़बेंगाल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130डी का मरम्मत कार्य हुआ प्रारंभ
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 02 जनवरी 2026 कलेक्टर नम्रता जैन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 130डी बखरूपारा से गढ़बेंगाल तक मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। यह आवागमन को सुगम बनाने में मददगार साबित होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 130डी के एसडीओ जीएस शोरी ने जानकारी दी है कि यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।





