होली पर्व दौरान क्षेत्र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जाने हेतु निकाला गया नारायणपुर शहर में ‘‘फ्लैग मार्च’’ ।
नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ आम जनता से सकारात्मक सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने का किया गया अपील।
आसामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है सुक्ष्म निगाह।
शहर के चौक-चौराहों पर महिलाओं की विशेष सुरक्षा हेतु तैनात किया गया है* *महिला बल।* *जिले के सभी थाना प्रभारियों को होली पर्व पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का दिया गया निर्देश।
*पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक मार्गदर्शन* में श्री ऐश्वर्य चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री लौकेश बंसल, श्री परवेज कुरैशी, आशीष नेताम, अमृता पैकरा उप पुलिस अधीक्षक, श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक, श्री दिनेश चन्द्रा थना प्रभरी नारायणपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा *दिनांक 13.03.2025 को नारायणपुर* शहर में होलिका दहन तथा दिनांक 14.03.2025 को होली पर्व को मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण मनाये जाने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् नारायणपुर शहर में ‘‘फ्लैग मार्च’’ निकाला गया।
‘‘फ्लैग मार्च’’ नारायणपुर अन्तर्गत कुम्हारपारा, जगदीश मंदिर, एड़का चौक, बखरूपारा, बाजार स्थल, बंगलापारा, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक, तहसीलपारा, सोनपुर रोड, कुम्हारपारा एवं शहर के अन्य मार्गाें से निकाला गया है। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर के बल सम्मिलित रहें।
इस दौरान आम जनता सेे सकारात्मक सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के संबंध में अपील किया गया है। इसके अलावा जिले अलग-अलग क्षेत्र में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है एवं आसामाजिक तत्वों पर सुक्ष्म निगाह रखी जा रही है।
महिलाओं की सुरक्षा को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए शहर के चौक-चौराहों पर पर्याप्त महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होली पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाने का निर्देश दिया गया।





