पुनर्वास केन्द्र के आत्मसमर्पित माओवादियों को आत्मनिर्भरता की राह पर लाने प्रशासन की ठोस पहल
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
कलेक्टर नम्रता जैन के नेतृत्व में युवाओं को मिला रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और नया भविष्य
नारायणपुर जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, नारायणपुर के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर नम्रता जैन के मार्गदर्शन में संचालित इस पहल से पुनर्वास केन्द्र के युवाओं को नई आशा और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक एवं हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाता है, ताकि युवा तत्काल रोजगार अथवा स्वरोजगार से जुड़ सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।





