प्रभारी सचिव श्री शुक्ला ने माहका धान खरीदी केंद्र व सुपगांव में जल जीवन मिशन कार्यों का किया निरीक्षण

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 29, 2025 - 10:15
 0  22
प्रभारी सचिव श्री शुक्ला ने माहका धान खरीदी केंद्र व सुपगांव में जल जीवन मिशन कार्यों का किया निरीक्षण

नारायणपुर, 28 दिसम्बर 2025 नारायणपुर जिले के प्रभारी सचिव श्री जितेन्द्र शुक्ला ने 27 दिसम्बर को ग्राम माहका स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉइस्चर मशीन से धान की नमी स्वयं जांची तथा तौल मशीन के माध्यम से धान के वजन का अवलोकन किया। उन्होंने खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शी व्यवस्था की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न किए जाएं। प्रभारी सचिव ने केंद्र प्रबंधन को किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश भी दिए।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत खोड़गांव अंतर्गत ग्राम सुपगांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण मिशन संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम में स्थापित सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, हर घर नल कनेक्शन, पाइपलाइन नेटवर्क सहित अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर योजना से मिल रहे लाभों की जानकारी ली तथा योजना के संचालन एवं संधारण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया, ताकि स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था लंबे समय तक सुचारु बनी रहे। इस दौरान ग्रामवासियों से राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की गई।

निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री जी. एल. लखेरा, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी, कार्यपालन अभियंता श्री एस. के. वर्मा, सहायक अभियंता श्री प्रणेश कुमार रामटेके सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।